पिछले दिनों इतिहास बन चुकी सर्च इंजनी कंपनी याहू के यूजर्स की सुरक्षा खतरे में आ गई है। याहू पर मौजूद 50 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी हो गया है और इसकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है। हालांकि यह चोरी 2014 में हुई थी लेकिन याहू ने इसकी पुष्टि गुरुवार रात को ट्विटर के माध्यम से की है।
जो डेटा हैक हुआ है उसमें यूजर्स के ईमेल आईडी और पासवर्ड के अलावा नाम, पता, फोन नंबर और अन्य कई निजी जानकारियां हो सकती हैं। हालांकि याहू ने यह भी कहा है हैकर्स ने अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी नहीं चोरी नहीं की।