दोस्तों आज का युवा स्वयं के बलबूते या स्वयं के व्यापर-व्यवसाय के दम पर खुद को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहता हैं. आज युवा वर्ग के बीच youtube काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा हैं. इसकी सहायता से कई युवा आज नाम के साथ पैसे भी कमा रहे हैं. अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं, या अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि, आपको youtube पर कैसे और किस तरह के वीडियो अपलोड करना है. और आपके वीडियो किस तरह हिट होंगे.
पहले बनाये अपना यूट्यूब चैनल…
अगर आपका यूट्यूब पर पहले से कोई चैनल मौजूद हैं, तो आप उसकी सहायता से वीडियो अपलोड कर सकते है. वहीं, अगर आपका चैनल नहीं हैं, तो आप इसके लिए youtube.com/create_channel पर जाकर पहले अपना चैनल बनाए.
इस तरह मिलेगी प्रसिद्धि, और ऐसे हिट होगा आपका वीडियो..
– आप किसी अन्य चैनल आदि का वीडियो अपलोड न करें. कॉपीराइट कंटेंट से सदा बचें.
– आपका वीडियो हमेशा ओरिजिनल और क्लियर होना चाहिए. वीडियो hd क्वालिटी में हो तो बेहतर है.
– अपने वीडियो और चैनल का नाम ऐसा रखें. जो लोगो को जल्दी समझ आ सकें.
– जब भी वीडियो बनाए या अपलोड करे तो उस समय सरकारी नियम और कानून की भी जानकारी रखें.
– ऐसा वीडियो कतई न बनाए जो किसी व्यक्ति विशेष, समुदाय, जाति, धर्म आदि को अपमानित करें. नहीं तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता हैं.
– आपके वीडियो को अधिक लाइक और व्यू मिले इसके लिए आवश्य है कि, आप ऐसे विषय के वीडियो अपलोड करें. जिन पर अधिक वीडियो न बने हो.