उत्तर प्रदेश महिला राज्य आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने नोएडा के बाद इससे सटे गाजियाबाद के कन्या बाल सुधार गृह में भी औचक निरीक्षण किया। गाजियाबाद में साफ-सफाई को लेकर कुछ कमियां पाई गई हैं, वहीं सुषमा सिंह का कहना है कि बाकी सब कुछ फिलहाल ठीक मिला है। इससे पहले नोएडा में एक बाल सुधार गृह में शराब की बोतल मिली थी। इस पर उनका कहना है कि बोतल खाली थी। उसे जांच के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी महिला बाल सुधार गृह से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आईं थीं। इसके बाद प्रशासन के साथ-साथ महिला आयोग ने भी काफी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसके मद्देनजर बालिका सुधार गृहों में औचक निरीक्षण के साथ छापे मारने की कार्रवाई की जा रही है।