संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इंफोर्मेशन सर्विस के लिए 72 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में इंडियन इंफॉर्मेशन के सीनियर ग्रेड, ग्रुप बी ऑफिसर (गेजटेड) के लिए है. रिक्त पदों में हिंदी भाषा के लिए 19, इंग्लिश के लिए 21, मराठी के लिए 03, गुजराती के लिए 02, बंगाली के लिए 03, उड़िया के लिए 02, तमिल के लिए 04, मलयालम के लिए 02, तेलूगु के लिए 04, कन्नड़ के लिए 02, उर्दू के लिए 04, असमी के लिए 02, पंजाबी के लिए 02, कश्मीरी के लिए 01, मणिपुरी के लिए 01 वैकेंसी है. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून, 2017 है.
योग्यता
– उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो एवं उसके पास मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में डिग्री/पीजी डिप्लोमा हो.
– इसके अलावा उम्मीदवार जिस भाषा के लिए आवेदन करेगा, वह विषय 10वीं तक पढ़ा होना जरूरी है.
– आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.
अनुभव
जर्नलिस्टिक या पब्लिक रिलेशन संबंधी कार्य में दो साल का अनुभव.
वेतनमान: 9300-34800/ रुपये पेयबैंड-2. ग्रेड पे – 4600/- रुपये
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एसबीआई चालान या ऑनलाइन बैंकिंग से 25 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें