यूपी: आरएसएस भविष्य की योजनाओं पर वृंदावन में करेगा मंथन

उपचुनाव से पहले आरएसएस की वार्षिक बैठक का आयोजन को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। वृंदावन के परखम में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, केसी मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार और अतुल लिमये मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की वार्षिक बैठक 24 अक्तूबर को वृंदावन में होगी। इसमें राष्ट्रवाद की मुहिम को धार देने के साथ भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। साथ ही, अगले साल होने वाले शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

बता दें कि उपचुनाव से पहले आरएसएस की वार्षिक बैठक का आयोजन को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। वृंदावन के परखम में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, केसी मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार और अतुल लिमये मौजूद रहेंगे। इनके अलावा देश भर से 11 क्षेत्रों के क्षेत्र संघचालक, सह क्षेत्र संघचालक, क्षेत्र प्रचारक, सह क्षेत्र प्रचारक, क्षेत्र कार्यवाह व सह क्षेत्र कार्यवाह भी शामिल होंगे।

सभी प्रांतों के प्रांत संघचालक, सह प्रांत संघचालक, प्रांत कार्यवाह, सह प्रांत कार्यवाह, प्रांत प्रचारक व सह प्रांत प्रचारक भी कार्यकारी मंडल की बैठक में रहेंगे। इसी तरह कार्यकारी मंडल की बैठक में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान संघ सहित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी बुलाए गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com