टॉस न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी को दहला देने की साजिश करने वाले आतंकियों से जब यूपी एटीएस ने पूछताछ की तो चौकाने वाले खुलासे सामने आये. आतंकियों ने बताया कि उनका टारगेट यूपी विधानसभा अयोध्या जैसी बड़ी जगहें थीं. इन जगहों पर हमले के लिए साजिश पंजाव के जालंधर में बने गई थी. 
UP सरकार के हर फैसले का क्रेडिट सीएम योगी को न दें, पीएम मोदी…
अभी अभी: खतरे में आई योगी सरकार, भगवा धारियों ने फूंक दिया पूरा स्टेशन: मचा हडकंप
सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों ने बताया कि यूपी के बड़े लोकेशंस पर धमाका करने की साजिश रची जा रही थी. बता दें कि बीते गुरुवार को टीम ने बिजनौर से मुफ्ती फैजान, तनवीर और एहतेशाम को गिरफ्तार किया था. वहीं इन आतंकियों से देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. यूपी एटीएस की पूछताछ में एहतेशाम ने खुलासा किया कि जालंधर में 26 फरवरी को बैठक हुई थी.
इसमें फैजान भी शामिल था. बैठक के दौरान तय हुआ था कि यूपी की किन जगहों पर ब्लास्ट करना है. एहतेशाम ने बताया कि ग्रुप तैयार होने के बाद बनारस, मथुरा, अयोध्या और यूपी विधानसभा, और लखनऊ के एक इमामबाड़े को टारगेट करने का प्लान बनाया गया था.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					