उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात बड़ी घटना घटी. दरअसल घंटाघर से टाटमिल चौराहे की ओर जा रही एक इलेक्ट्रिक बस बेकाबू हो गई और कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. घटना टाट मिल चौराहे के पास रात करीब 11:30 बजे की है.
वहीं हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. पूर्वी कानपुर के डीसीपी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भेजी गई. इस दुर्घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घयल हुए. उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पुलिस बस चला रहे ड्राइवर की तलाश और राहत कार्य में जुटी है.
ड्राइवर से हुई गलती
शुरुआती जांच में पता चला है कि इस पूरे घटना में बस ड्राइवर से गलती हुई है. फिलहाल पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. वहीं इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ केविंद ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा, ‘कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है. इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हू.’
कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2022
प्रियंका गांधी वाड्रा जताया शोक
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उस घटना पर शोक जताते हुए लिखा, ‘कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.
कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2022
वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं.’