यूपी का मौसम: कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पार, 11 अप्रैल तक मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
लखनऊ सहित पूरे यूपी में गर्मी का कहर है। शनिवार को दिन में कहीं तेज धूप रही तो कहीं हल्के बादल। आने वाले दिनों में मौसम में मामूली बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बहुत ज्यादा तो नहीं पर कुछ बदलाव के आसार बने हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 10 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं, इसका असर भी दिखेगा। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी इलाकों में गरज-चमक और बौछारों पड़ सकती हैं। मौसम में ये बदलाव सात अप्रैल से ही नजर आने लगेगा।
आज तेज हवा के झोंके चलने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की तेजी से शनिवार को पारे में थोड़ी गिरावट आई। प्रयागराज में ही पारा 40 से अधिक 40.9 डिग्री रहा। जबकि शुक्रवार को प्रयागराज के अलावा सुल्तानपुर, वाराणसी में 40 से अधिक था। वहीं पूरे प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ था। इसके विपरीत शनिवार को कई इलाकों में पारा सामान्य से नीचे आया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features