यूपी की राजनीति में गरमाहट: अब राहुल गांधी मंगलवार को आयेंगे लखनऊ

लखनऊ : यूपी की राजनीति में बिना मौसम गर्मी का एहसास देखने को मिल रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिन के दौरान के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। वह किसानों की जमीन अधिग्रहण मुद्दे पर चर्चा के लिए नेशनल हाईवे अथारिटी के दफ्तर जायेंगे।


कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय बाद लखनऊ आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधान चुनाव के पहले लखनऊ में राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रोड.शो किया था। इसके बाद से वह लखनऊ नहीं आए थे। कल उनका लखनऊ में एनएचएआइ के कार्यालय जाने का कार्यक्रम है।

वहां पर राहुल गांधी किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में वह पार्टी के कार्यकर्ता तथा संगठन के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

साथ ही उनका अमेठी भी जाने का कार्यक्रम है। उनका शाम को वापसी का भी कार्यक्रम है। उनके लखनऊ दौरे को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी की टीम कल से ही लखनऊ में है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com