यूपी सरकार ने राजकीय मेडिकल कालेज अंबेडकरनगर के लिए 262 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है। इनमें से चिकित्सा शिक्षक और अन्य तकनीकी संवर्ग के 75 पद सृजित किए गए हैं। तीन पद प्रतिनियुक्ति के आधार पर लिए जाएंगे जबकि 184 पदों पर आउटसोर्स से भर्ती होगी।
इस आशय का शासनादेश मंगलवार को जारी हुआ। जिसमें लिखा है कि नियमित श्रेणी के तहत शैक्षणिक संवर्ग तथा गैर शैक्षणिक संवर्ग के कुल 75 पद सृजित किए गए हैं। तीन पद प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने हैं। शैक्षणिक संवर्ग में असिस्टेंट प्रोफेसर-लेक्चरर के 9 पद तथा एसोसिएट प्रोफेसर-रीडर के 2 पद शामिल हैं। इसके अलावा स्टाफ नर्स के 21 पद, तकनीकी सहायक के 8 पद तथा ट्यूटर, डिमांस्ट्रेटर के 6 पद हैं। अन्य संवर्ग में एक-दो पर सृजित हुए हैं। स्स्वीकृत पदों का विभागवार आवंटन करते हुए प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।