यूपी के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत प्रयागराज, सुल्तानपुर और आगरा आदि जगहों पर बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बृहस्पतिवार को भी हल्की बूंदाबांदी होने वाली है। बुधवार को चुर्क में 22.6 मिमी, वाराणसी में 20.9 मिमी, बरेली में 20.4 मिमी, सुल्तानपुर में 19.2 मिमी, हमीरपुर में 4 मिमी और कानपुर में 3.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत प्रयागराज, सुल्तानपुर और आगरा आदि जगहों पर बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, बुधवार को प्रदेश में कानपुर में सर्वाधिक गर्म रहा। वहां, 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
हमीरपुर में 35.2 डिग्री और मेरठ में 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 23.5 डिग्री सेल्सियस तो अयोध्या में 24.5 डिग्री और झांसी व मुजफ्फरनगर में 24.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।