प्रयागराज: कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, इस वायरस के कारण आज पूरा भारत परेशान है, जंहा देखों इस वायरस के कारण कोई न कोई अपनी जान से हाथ धो रहा है. वहीं इस वायरस से निजात मिलने कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है. और एक के बाद एक संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
यूपी के प्रयागराज जिले में मंगलवार को 304 व्यक्तियों के कोविड से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां कोविड-19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 17,321 पर पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर GS बाजपेयी ने कहा कि मंगलवार को कोविड संक्रमण से 4 व्यक्तियों की जान जा चुकी है। प्रयागराज में कोविड के संक्रमण से मरने वालों का अब तक का कुल आंकड़ा 244 हो गया है ।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 39 व्यक्तियों को इलाज़ के उपरांत हॉस्पिटल से छुट्टी दी दे गई। अभी तक 4109 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत हॉस्पिटल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 3,386 लोगों का उपचार चल रहा है। बाजपेयी ने कहा कि मंगलवार को 308 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 9582 लोग घर में पृथक-वास पूरा किया जा चुका है।