आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह 10:15 बजे के करीब अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस और गैस के टैंकर के बीच सम्भल के धनारी थानाक्षेत्र के ग्राम मानकपुर की मढैया के निकट जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कैंटर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। मौके पर बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।
घटना स्थल पर एसपी चक्रेश मिश्र के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी भी कैंटर में चालक का शव फंसा हुआ है और उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कैंटर के पहिए के नीचे भी एक शव दबा हुआ है। उसे भी निकालने का प्रयास हो रहा है। मौके से आठ शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी कई और के मरने की संभावना पुलिस ने बताई है। राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
कोहरा बना काल
सुबह दस बजे तक कोहरा जारी रहा। ऐसे में सड़कों पर विजिबिलिटी पूरी तरह से 50 मीटर से भी कम हो चुकी है। इस हादसे के पीछे भी विजिबिलिट का कम होना ही प्रमुख कारण रहा है। मुरादाबाद मंडल में इससे पहले भी कोहरे में कई हादसे हो चुके हैं।
ऐसे हुआ हादसा
कैंटर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था जबकि सरकारी बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक किया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया। इसके बाद अफरातफरी मच गई।
घायलों की सूची
1- रोहित कुमार (25) पुत्र जगदीश चंद्र निवासी चन्दौसी।
2- लक्ष्मण (50) पुत्र ओमप्रकाश निवासी हरपाल नगर मुरादाबाद।
3-नजारूल (30) पुत्र दुल्हे हसन निवासी बड़ी मैनाठेर मुरादाबाद।
4- कुशनुदा (52) पत्नी नसीम अहमद निवासी सिवारा बिजनौर
5- जरीना (20) पुत्री निजामुद़्दीन निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़
6- दिनेश (40) पुत्र मुरारी लाल निवासी मोहल्ला महाजन चन्दौसी
7- नसीम अहमद (55) पुत्र निजामुद़्दीन निवासी सिवारा बिजनौर
8- मुजाहिद (22) पुत्र फते मोहम्मद निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़
9- मायरा (2) पुत्री मुजाहिद निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़
10- रविनाथ (55) पुत्र सतपाल निवासी स्टेशन रोड बहजोई
11-तौहीद अहमद (38) पुत्र रईस अहमद निवासी बिसौली बदायूं
12-अजयपाल (50) पुत्र सियाराम निवासी चन्दौसी
13-विक्की (38) पुत्र विनोद कुमार निवासी चन्दौसी
14-राजू (40) पुत्र मंगली निवासी मुरादाबाद
15-आरिफ (40) पुत्र फकरूद्दीन निवासी नवादा कुढ़ फतेहगढ़
16-अखलाक (50) पुत्र नत्थू निवासी लहरा कमंगर सम्भल
17-कैला शर्मा (30) पत्नी ओमप्रकाश निवासी नागर पुखरा उघैती
18-पंकज कुमार (30) पुत्र संतोष शर्मा निवासी नागरपुखरा उघैती
19-वाहिद (25) पुत्र जाहिद निवासी इब्राहीमपुर बिलारी मुरादाबाद
20-जावेद (12) पुत्र जरीफ निवासी सहसपुर बिलारी मुरादाबाद
21-इमराना (25) पत्नी मोहम्मद नबी निवासी गुन्नौर
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features