यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा , एक साथ 6 युवकों की मौत, मचा हड़कम्प!

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में रविवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे पटरी में चल रहे एक साथ 7 युवकों को ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


हापुड़ के पिलखुवा के नगर के गांधी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से छह युवकों की कटकर मौके पर ही मौत हो गईए जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पर डीएम व एसपी सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 8रू45 बजे नगर के गांधी फाटक के पास कुछ युवक पटरियों के किनारे चल रहे थे। इस दौरान दिल्ली मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर दिल्ली की ओर से आ रहे इंजन की चपेट में सात युवक आ गए। हादसे में सर्वोदय नगर के विजय व आकाश व सद्दीकपुरा के सलीम, समीर, अजय व आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल युवक का नाम राहुल है। लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया। युवकों की मौत की सूचना पर डीएम कृष्णा करुनेश, एसपी हेमंत कुटियाल सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बताया जाता है कि सातों युवक रंगाई पुताई का काम करते थे। इसी कार्य के लिए गाजियाबाद से हैदराबाद जाने वाले थे, लेकिन ट्रेन छूटने के कारण पटरियों के रास्ते घर लौटने लगे। एएसपी राम मोहन सिंह ने बताया कि राहुल सहित सभी युवक रंगाई पुताई का कार्य करते थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com