यूपी के 45 से अधिक शहरों में तेज आंधी के साथ अगले 24 से 48 घंटे में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी..
उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। नोएडा गाजियाबाद के साथ लखनऊ में हुई झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत प्रदान की है। मौसम विभाग ने यूपी के 45 से अधिक शहरों में तेज आंधी के साथ अगले 24 से 48 घंटे में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है।
यूपी में भीषण गर्मी के बीच नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में सुबह से शुरु हुई झमाझम बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। कानपुर, आगरा, गोरखपुर सहित कई जिलों में भीषण उमस से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 से अधिक जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है
मानसून प्रदेशभर में दस्तक दे चुका है रविवार की सुबह बादलों की आवाजाही के साथ अलग-अलग जगहों पर हुई छिटपुट बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार मानसून के आगमन से प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही ट्राई बेल्ट से जुड़े ज्यादातर जिलों और प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार हैं। रविवार को प्रदेश के पश्चिमी दिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। इसके तहत बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है।