बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज 35 किलोमीटर दूर बाराबंकी जनपद में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 15 की हालत गंभीर है।
रामनगर के रानीगंज इलाके में कई गांव के लोग चपेट आकर गंभीर होने की सूचना है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। पूरे इलाके में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि जिस दुकान से इन लोगों ने शराब खरीदी थी वो दुकान दानवीर सिंह के नाम पर आवंटित की गई है। शराब पीने के बाद से ही सभी की तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।
सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से तीन सगे भाइयों की शराब पीने से मौत हुई है। रमेश पुत्र छोटे लाल ,सोनू पुत्र छोटे लाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि मुकेश पुत्र छोटे लाल की घर पर मौत हो गई। वहीं छोटे लाल पुत्र घुरू वाल्मीकि को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे है। फिलहाल जांच की जा रही है। गौरतलब है कि यूपी और उत्तराखंड में इससे पहले इस साल फरवरी में भी जहरीली शराब का कहर देखने को मिल चुका है।