झंडा दिवस पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फ्लैग लगाकर सम्मानित किया। साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस शनिवार को झंडा दिवस मना रही है। इस कड़ी में डीजीपी प्रशांत कुमार ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर फ्लैग लगाकर सम्मानित किया। साथ ही मोमेंटो भेंट किया। यूपी पुलिस की तरफ से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई हैं।
बताते चलें कि 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। एक्स पर किए गए पोस्ट में यूपी पुलिस ने लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज, विभाग के गौरवशाली इतिहास और वीर जवानों की कर्तव्यपरायणता का गौरवपूर्ण प्रतीक है। यह ध्वज हमारी शौर्यगाथाओं का अमिट धरोहर है। यह प्रत्येक क्षण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
स्मृति चिन्ह भेंट किया
झंडा दिवस के अवसर पर प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस कलर प्रदान किया। साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर एडीजी एलओ अमिताभ यश एवं जीएसओ टू डीजीपी एन रविन्दर मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features