यूपी में दिग्गजों की सीट पर ही कम मतदान हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी और विपक्ष के प्रमुख चेहरा राहुल गांधी की सीट पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदाता बूथों तक नहीं पहुंचे। यही नहीं कई केंद्रीय मंत्रियों की सीटों पर उस चरण के औसत से भी कम मतदान हुआ।
पांचवें चरण में शामिल रही लखनऊ सीट से भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं। पर, लखनऊ में इस चरण के औसत मतदान 58.02 प्रतिशत से भी कम वोट पड़े। इसी तरह अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी प्रत्याशी हैं। यह सीट भी पांचवें चरण में शामिल थी और यहां इस चरण के औसत मतदान से 3.68 प्रतिशत कम मतदान हुआ।
फतेहपुर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मैदान में हैं। यहां भी पांचवें चरण के औसत के बराबर मतदान नहीं रहा। यही हाल मुजफ्फरनगर में भी रहा। वहां से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान प्रत्याशी हैं। पहले चरण में औसत मतदान 61.11 प्रतिशत रहा, लेकिन संजीव बालियान की सीट पर 59.13 प्रतिशत वोटर ही बूथ तक आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी, राहुल गांधी के क्षेत्र रायबरेली, मेनका गांधी के क्षेत्र सुल्तानपुर, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के क्षेत्र मिर्जापुर, धर्मेंद्र यादव के क्षेत्र आजमगढ़ में वोटिंग संबंधित चरणों के औसत से तो ज्यादा रहा, लेकिन 60 फीसदी तक नहीं पहुंच सकी। अलबत्ता, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सीट कन्नौज, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की सीट चंदौली, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की सीट महराजगंज, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की सीट लखीमपुर खीरी में मतदान 60 प्रतिशत से अधिक रहा। इन चारों सीटों पर मतदान उन चरणों के औसत मतदान से अधिक रहा।दिग्गजों की सीटों पर 60% से कम वोटिंग
सीट वोट %
लखनऊ 52.28
अमेठी 54.34
रायबरेली 58.12
फतेहपुर 57.09
सुल्तानपुर 55.63
आजमगढ़ 56.77
वाराणसी 56.34
मिर्जापुर 57.72
मुजफ्फरनगर 59.13
सीट वोट %
लखनऊ 52.28
अमेठी 54.34
रायबरेली 58.12
फतेहपुर 57.09
सुल्तानपुर 55.63
आजमगढ़ 56.77
वाराणसी 56.34
मिर्जापुर 57.72
मुजफ्फरनगर 59.13
यहां 60 प्रतिशत से ऊपर मतदान
लखीमपुर खीरी : 64.68
कन्नौज : 61.08
महराजगंज : 61.79
चंदौली : 60.34