यूपी- पति और परिवार द्वारा नव निवाहिता को घर से निकाल देने का आया मामला सामने
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में निकाह कुछ महीने में पति ने परिवार के साथ मिल दुल्हन को भगा दिया। उसने मायके में शरण लेकर कोतवाली में पति सहित पांच को नामजद कर तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
नानपारा कोतवाली के धर्मापुर के मजरे लीलापारा गांव निवासी हसनू ने अपनी बेटी सालिया का मुस्लिम रीति रिवाज से महोली शेर खां निवासी इमरान के साथ निकाह किया था। शादी के बाद दहेज में मायके से बाइक व नकदी दहेज में लाए जाने को पति व अन्य ससुरालीजन दवाब बनाने लगे।सालिया ने पिता की आर्थिक हालत कमजोर बताकर दहेज की मांग पूरी होने में असमर्थता जताई। जिस पर पति, देवर,ननद, सास ने मारने पीटने के साथ ही घर से भगा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नानपारा कोतवाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए तहकीकात शुरू कर दी।
कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि महोली शेर खां निवासी पति इमरान सहित सलमान, महबूब, महरूला, गुलब्वा को नामजद कर उत्पीड़न, मारपीट , धमकी , गाली गलौज, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।