नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आने लगी है। हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते मतदान शुरू होने में देरी हुई।
दिल्ली में नर्सरी दाखिले के दिशा-निर्देशों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक
खबरों के अनुसार सुबर 9 बजे तक इन सीटों पर 10.75 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मुरादाबाद जिले में 11 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। संभल में भी 11 फीसद मतदान हुआ। अमरोहा के धनौरा में 14.40, नौगावां सादात में 14.30, अमरोहा में 14.50, हसनपुर में 14.60 फीसद मतदान हो चुका है।
मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही विभिन्न दलों के दिग्गज भी मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद शाहजहांपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।
यूपी के दूसरे चरण के मतदान में 2.28 करोड़ मतदाता 721 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इनमें 47.72 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं।
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि दूसरे चरण में यूपी के 11 जिलों के 14,771 मतदान केंद्रों के 23,695 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से अति संवेदनशील श्रेणी के 2983 मतदान केंद्रों और 4895 पोलिंग बूथ चिह्नित किए जा चुके हैं। मतदान के लिहाज से 669 संवेदनशील मजरों को भी चिह्नित किया गया है।
बजरंग दल वाले इस दिन का बेसब्री से ऐसे करते है इंतजार
दूसरे चरण के चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की 748 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनके अलावा सुरक्षा कार्य में 5397 सब इंस्पेक्टर, 3666 मुख्य आरक्षी, 51,771 आरक्षी के अलावा 52,598 होमगार्ड भी लगाए गए हैं।