यूपी: पीईटी परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा 9 स्पेशल ट्रेन

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। परीक्षा के मद्देनजर तीन दिन तक 9 स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाएंगी। रेलवे का कहना है कि इससे न सिर्फ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी, बल्कि सामान्य यात्रियों पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें मुख्य रूप से उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां से सबसे अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए निकलते हैं। परीक्षार्थियों को टिकट बुकिंग में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है। अप डाउन लाइन पर मथुरा जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के लिए विशेष ट्रेन सूबेदारगंज-आगरा किला स्पेशल (01902-04) 5 से 7 सितंबर तक संचालित होगी।

यह ट्रेन जंक्शन से आगरा किला, टूंडला, फिरोजबाद, इटावा फफूंद के साथ कानपुर तक चलेगी। आगरा छावनी-बांदा एक्सप्रेस 01908-10,12) को धौलपुर, ग्वालियर, झांसी और महोबाद तक संचालित किया जाएगा। इसके अलावा इटावा-आगरा छावनी मेमू का मथुरा जंक्शन तक विस्तार किया गया है।

नई दिल्ली-कोसीकलां की ट्रेन और कोसीकलां से दिल्ली तक के लिए रेलवे ने ट्रेन का विस्तार किया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मथुरा जिले में 38 केंद्रों पर पीईटी परीक्षा आयोजित होगी। इसमें 67968 अभ्यर्थी शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा वाले दिन प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। अभ्यर्थियों की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी तैनात रहेगी। रेलवे पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com