यूपी : पीएम मोदी के राम मंदिर जाने का रूट फाइनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण समारोह में राम मंदिर जाने का रूट फाइनल हो गया है। पीएम मोदी 25 नवंबर को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से साकेत कॉलेज में बने हेलीपैड पर आएंगे। यहां से रामपथ से होते हुए जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य द्वार से श्रीराम जन्मभूमि में प्रवेश करेंगे।

भाजपा ने इसी रूट को फाइनल मानते हुए प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने शुक्रवार को बताया कि 25 नवंबर को साकेत महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर अयोध्या की वैदिक परंपरा के अनुसार पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए स्वस्ति वाचन होगा।

501 बटुक ब्राह्मणों की ओर से स्वस्ति वाचन, संत-महंतों के शंखनाद और घंटा-घड़ियाल की पवित्र ध्वनि के मध्य प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। साकेत महाविद्यालय से रामजन्मभूमि के गेट नंबर 11 यानी जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य द्वार तक रामपथ के दोनों ओर खड़े अयोध्यावासी पुष्पवर्षा के माध्यम से पीएम का अभिनंदन करेंगे। स्वागत के लिए 12 मंच बनाए गए हैं, जहां से पुष्प वर्षा की जाएगी। स्वागत पथ पर सात स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

दूसरी तरफ डीएम निखिल टीकराम फुंडे ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के लिए साकेत महाविद्यालय में तीन हेलीपैड बनकर तैयार हो गए हैं। यहां सेफ हाउस भी बनाया गया है। हेलीपैड स्थल पर पीएम के सुरक्षा मानकों के अनुसार, अधिकारियों की देखरेख में सभी तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। सफाई और बैरिकेडिंग का काम हो गया है। कॉलेज परिसर में निर्माण सामग्रियों को हरे पर्दों से ढकवा दिया गया है। उदया चौराहे से राम मंदिर तक रामपथ पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का काम शुरू हो गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com