Breaking News

यूपी पुलिस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा: पुलिस बनने का ख्वाब लेकिन ज्वाइनिंग लेटर निकला नकली

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक युवक पुलिस की ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र (ज्वाइनिंग लेटर) लेकर पहुंच गया। जांच में जब यह दस्तावेज नकली पाया गया, तो अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, गोंडा स्थित पुलिस लाइंस ट्रेनिंग सेंटर में नए पुलिस कैडेटों की ट्रेनिंग शुरू हो रही है। इसी दौरान जब सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया चल रही थी, तब शुभम सिंह नाम का युवक ट्रेनिंग में शामिल होने पहुंचा। शुभम, रायबरेली जिले का रहने वाला है। उसने जो ज्वाइनिंग लेटर जमा किया था, उसकी जांच करने पर वह पूरी तरह फर्जी पाया गया।

कैसे खुला फर्जीवाड़ा?
पुलिस ट्रेनिंग कोर्स (JTC) के प्रभारी ने जब शुभम के दस्तावेज चेक किए, तो उस पर शक हुआ। गहराई से जांच करने पर सामने आया कि शुभम का पुलिस भर्ती प्रक्रिया में चयन हुआ ही नहीं था। उसने नकली दस्तावेज बनवाकर ट्रेनिंग में शामिल होने की कोशिश की। इसके बाद JTC प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दिया है।

मामले की जांच जारी
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक को यह फर्जी लेटर किसने दिया, और कहीं इसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
ऐसा मामला पहले भी सामने आ चुका है। सहारनपुर जिले में एक लड़की भी फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंच गई थी। जांच में पता चला कि उसने किसी दूसरे अभ्यर्थी का लेटर एडिट करके अपना नाम डाल लिया था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

UP पुलिस भर्ती का संदर्भ
हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 62,000 से ज्यादा सिपाही पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट जारी किया है। चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसे में कुछ लोग धोखाधड़ी कर ट्रेनिंग में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने साफ कहा है कि फर्जी दस्तावेज लेकर भर्ती या ट्रेनिंग में शामिल होने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों की गहराई से जांच की जा रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com