यूपी-पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर हुए गिरफ्तार, सिपाही गोली लगने से हुआ घायल
October 30, 2022
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है। वहीं दो अभियुक्त मौके से अंधेरे में भागने में सफल हो गए।
रविवार को प्रातः करीब चार बजे थानाध्यक्ष कादरचौक को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरबाड़ी जंगल में अपराधीगण गोवध कर रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कादरचौक वेदपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधी गणों को घेरने का प्रयास किया गया। तस्करों ने पुलिस को देखते ही जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में आरक्षी आसाराम घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करकी फायरिंग में बचाव में की गई। अभियुक्त अनिक पुत्र सफी रियासत निवासी कादरबाड़ी थाना कादरचौक व फजल हुसैन मोहम्मद हुसैन निवासी कादरबाड़ी थाना कादरचौक पुलिस कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गये। दो अभियुक्त मौके से अंधेरे में भागने में सफल हो गये।
ये किया बरामद
अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, पांच कारतूस, अधकटा शव गोवंश, काटने व तौलने के उपकरण, दो बाइक बरामद हुआ।