यूपी: बांकेबिहारी मंदिर में त्रिदिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव आज से

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में त्रिदिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव आज से शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी महाराज के मंदिर में त्रिदिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव सोमवार को अनंतश्री विष्णुस्वामी जयंती एवं पूज्यगोस्वामी श्रीरूपानंद महाराज के जन्मोत्सव के साथ शुरू हो जाएगा। आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गईं हैं। 27 अगस्त को जन्माष्टमी मंगलोत्सव व 28 अगस्त को दधिकांधों नंदोत्सव के समारोह भव्य रूप में आयोजित किए जाएंगे।

लीला पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव पर जग विख्यात ठाकुर बांकेबिहारीजी महाराज के मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय जन्माष्टमी समारोह के बारे में आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि इस दिव्य महोत्सव के पहले दिन सोमवार को प्रातःकाल बिहारीजी मंदिर परिसर में अनंत श्रीविभूषित विष्णुस्वामी महाराज की जयंती पर पूज्याचार्य के चित्रपट का पूजन-अर्चन और भोग-राग-वस्त्र आदि अर्पणकर भावपूर्ण स्मरण किया जाएगा।

पूज्य गोस्वामी रूपानंद महाराज के 317 वें जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में विराजमान अमरशहीद श्रीरूपानंद महाराज के चित्रपट की पूजा-अर्चना, भोग-राग, माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विशेष आरती उतारी जाएगी।

रूपानंद जन्मोत्सव के मौके पर कई सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा होने वाले अन्य कार्यक्रम भी भावपूर्ण होंगे। श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में प्राचीन स्वामी हरिदास मंदिर में पूज्याचार्य द्वय के पूजन-अर्चन समारोह के पश्चात उन्हें भाव-पुष्पांजलि समर्पित की जाएगी। शाम को अमर शहीद रूपानंद महाराज की समाधि पर अंतरराष्ट्रीय सेवायत परिषद द्वारा दीपदान किया जाएगा, यह सूचना परिषद के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश पुरोहित ने दी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com