उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में 56 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. जिसमें राज्य की जेलों से भी कुछ कैदियों ने 10वीं-12वीं की परीक्षा दी थी. बता दें, उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के 114 कैदियों ने कक्षा 10वीं बोर्ड के लिए फॉर्म भरे थे. 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले कैदियों की संख्या 93 है, जिनमें से 86 कैदियों ने परीक्षा पास की है. परीक्षा देने वाले सभी कैदी पुरुष थे.
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 95 कैदियों ने फॉर्म भरे थे. उनमें से कुल 75 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 कैदियों में से दो महिला कैदियों ने भी परीक्षा दी थी. 12वीं में 63 कैदी पास हुए पास हुए हैं. इस साल कुल मिलाकर 10वीं-12वींं में 209 कैदी शामिल हुए थे.
कैदियों में किसने किया टॉप
जिला जेल गाजियाबाद में बंद अरुण ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 70.8% स्कोर किया है. वहीं, वाराणसी की सेंट्रल जेल में कैदी शिव प्रताप सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 76.5% अंक हासिल किए हैं.
आपको बता दें, कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है. 10वीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा है.
10वीं कक्षा में रिया जैन ने टॉप किया है जबकि 12वीं में अनुराग मलिक पूरे प्रदेश में अव्वल रहे हैं. अनुराग को 97% और रिया जैन को 96.67% नंबर मिले हैं.
कब हुई थी बोर्ड परीक्षा
10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं. ये परीक्षा 12 दिनों में समाप्त हो गई थी. 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित की गई थीं.