उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बेरहम बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को चरी के खेत में दफना दिया। सौतेली मां के बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने खेत से लाश निकाली। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये मामला थाना सकरौली क्षेत्र के गांव धर्मपुर का है। यहां के रहने वाले रमा शंकर पुत्र गंगा सिंह ने अपने साथी राम बाबू पुत्र विजयपाल और नीरज पुत्र दुर्गपाल के साथ मिलकर सौतेली मां की पांच दिन पहले हत्या कर दी। बताया गया है कि बेटे ने गला दबाकर मां को मौत के घाट उतारा। इसके बाद घर के पास स्थित चरी के खेत में लाश को दफना दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features