यूपी : मुरादाबाद में देश का सबसे बड़ा वेस्ट म्यूजियम तैयार, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

मुरादाबाद पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शहर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में तकरीबन 14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा वेस्ट म्यूजियम अब उद्घाटन के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे में इसका लोकार्पण कराने की तैयारी है। यह म्यूजियम न सिर्फ शहर के कूड़ा प्रबंधन की तस्वीर दिखाएगा बल्कि स्कूली बच्चों से लेकर आम नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी करेगा।

करीब 1100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने इस वेस्ट म्यूजियम में कूड़े से जुड़े हर पहलू को डिजिटल तकनीक से दिखाया गया है। इसमें ओपन थिएटर भी है जहां बड़ी स्क्रीन पर कचरा प्रबंधन से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके साथ ही पुराने टायर, बेकार बोतलें, स्क्रैप मटीरियल से बनाए गए सजावटी उत्पाद भी लोगों को दिखाए जाएंगे।

विजुअल्स और पिक्चर गैलरी के जरिए यह भी बताया जाएगा कि कैसे कचरा हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और किस तरह उसे दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। छह जोन में बंटे इस म्यूजियम में अलग-अलग सिलसिलेवार तरीके से कूड़े के स्रोत से लेकर उसके वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण तक की जानकारी दी जाएगी।

इन जोन में कूड़े के प्राकृतिक स्रोत, कचरा मानव जीवन के लिए क्यों हानिकारक है, कूड़ा प्रबंधन की प्रणाली व जनभागीदारी, कूड़ा अलग करने के बाद निगम की भूमिका, इंटरैक्टिव मॉडल जिसमें गेम्स आदि की सुविधाएं दी गई हैं और एक थिएटर भी शामिल हैं जिसमें कूड़े को फिर से किस तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगा म्यूजियम
इस म्यूजियम में गीले व सूखे कचरे को अलग रखने के क्या फायदे हैं और ई-वेस्ट का किस तरह से निस्तारण करना है इसकी भी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। निगम के अधिकारियों का दावा है कि यह म्यूजियम क्लीन मुरादाबाद, ग्रीन मुरादाबाद की दिशा में प्रेरक होगा और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अग्रिम पंक्ति पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

गेम खेलकर मिलेगा बिजनेस का आइडिया
म्यूजियम में कूड़े का निस्तारण कर जो लोग बिजनेस कर रहे हैं और बड़े-बड़े उद्योगपति बन गए हैं उनकी कहानी भी दिखाई जाएगी। बच्चों के लिए विशेष तरह के गेम्स भी तैयार किए गए हैं। बच्चे इस खेल को खेलकर बिजनेस का आइडिया प्राप्त कर सकते हैं।

वेस्ट अवेयरनेस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह निगम के ड्रीम्ड प्रोजेक्ट्स में से एक है। मुख्यमंत्री को इस म्यूजियम का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस म्यूजियम से लोगों की कूड़े के प्रति सोच बदलेगी और वह नवाचार कर सकेंगे। – दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com