यूपी में बृहस्पतिवार को मानसून ने कहर बरपाया। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 9 मौतें ब्रज में हुईं। मुजफ्फरनगर व मेरठ में तीन-तीन, बरेली में दो और गाजियाबाद, हापुड़, खरखोदा, झांसी, रायबरेली, कानपुर देहात, जालौन, जौनपुर में एक-एक मौत हुई। 
 
23 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई जगह जलभराव हो गया। कई जगह जाम लगने से यातायात की व्यवस्था चरमरा गई।
आगरा और मैनपुरी में 9 की मौत
ताजनगरी में बारिश ने चार लोगों की जान ले ली। मलपुरा में एक बच्ची व एत्मादपुर में तीन लोगों की मौत हो गई। उधर, मैनपुरी में रुक-रुककर होती बारिश के बीच करहल और कुसमरा क्षेत्र में दीवार में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, थाना एलाऊ क्षेत्र में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मथुरा में दीवार ढहने से वृद्धा की मौत हो गई।
बरेली में बारिश में हादसे, दो की मौत
बरेली जिले में दो लोगों की मौत हो गई। छत ढहने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई जबकि एक बच्चा पैर फिसलने से उफनाए नाले में बह गया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					