प्रदेश में हर दिन करीब डेढ़ हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को अधिकतम मांग 20 हजार पार पहुंच गई है। कारपोरेशन की ओर से 15 अप्रैल तक हर क्षेत्र को 24 घंटे बिजली देने की पुख्ता तैयारी की गई है। इसके बाद नए सिरे से रणनीति बनाई जाएगी।
नई यूनिटों का मिलेगा फायदा
प्रदेश में उत्पादन निगम की ओर से तैयार की जा रही ओबरा और जवाहरपुर की दो-दो इकाइयों में एक-एक से 660-660 मेगावाट का उत्पादन शुरू हो गया है। जबकि मई तक अन्य दोनों इकाइयों से उत्पादन शुरू करने की तैयारी है। इसी तरह पनकी की भी एक यूनिट 660 मेगावाट की तैयारी की जा रही है। गर्मी में इन यूनिटों का फायदा मिलेगा।
इस तरह बढ़ रही मांग
25 मार्च 15180 मेगावाट
26 मार्च 17560 मेगावाट
27 मार्च 19148 मेगावाट
20 मार्च 20640 मेगावाट
बिजली आपूर्ति का शेड्यूल
ग्रामीणः 18 घंटे अब मिलेगी 24 घंटे
नगर पंचायतः 21.30 घंटे अब मिलेगी 24 घंटे
जिला मुख्यालयः 24 घंटे अब मिलेगी 24 घंटे
बुंदेलखंडः 20 घंटे अब मिलेगी 24 घंटे
रविवार को खुलेंगे बिजली कार्यालय
राजधानी सहित प्रदेश भर में बिजली कार्यालय गुड फ्राइडे एवं रविवार के सार्वजनिक अवकाश के दिन भी खुलेंगे। इस दिन भी इन कार्यालयों में आम दिनों की भांति उपभोक्ताओं एवं विभागीय कार्य होंगे। इस संबंध में पॉवर कॉर्पाेरेशन के संयुक्त सचिव विनोद कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी किए, जो पूरे प्रदेश में प्रभावी होगा। आदेश में कहा गया कि वित्तीय वर्ष का अंतिम हफ्ता होने के कारण उपखंड अधिकारी से लेेकर मुख्य अभियंता तक के कार्यालय आम दिनों की तरह 29 मार्च गुड फ्राइडे एवं 31 मार्च रविवार के सार्वजनिक अवकाश को भी खोले जाएं।