यूपी: लखनऊ-चंडीगढ़ सहित 20 ट्रेनों का संचालन आज से रहेगा प्रभावित

चंडीगढ़ स्टेशन पर चल रहे काम की वजह से यूपी से उस तरफ जा रहीं 20 से अधिक ट्रेनों का संचालन आज से प्रभावित होगा। उन ट्रेनों की लिस्ट जान लीजिए।

उत्तर रेलवे के चंडीगढ़ स्टेशन पर निर्माण कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित इस रूट की 20 ट्रेनों का शनिवार से 24 अक्तूबर तक संचालन प्रभावित रहेगा। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 व 22 को रास्ते में 25 मिनट और 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 40 मिनट रोककर चलाई जाएगी। वहीं, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को 20 को, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस को 21 को अस्थायी रूप से साहेबजादा अजित सिंह नगर मोहाली स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।

12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस और 15011 लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 23 अक्तूबर तक घग्गर स्टेशन पर अस्थायी रूप से रुकेगी। 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज जंक्शन ऊंचाहार एक्सप्रेस व 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 19 से 24 तक घग्गर स्टेशन पर अस्थायी रूप से रुकेगी।

12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 24 से 26 तक, तो 12232 चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज जंक्शन ऊंचाहार एक्सप्रेस को 25 से 27 तक घग्गर स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव दिया गया है।

बदले प्लेटफॉर्म से चलेंगी ये ट्रेनें
12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन पर तीन की जगह प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलेगी। 14217 प्रयागराज संगम चंडीगढ़-ऊंचाहार एक्सप्रेस पांच की जगह छह से, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चार की जगह छह से, 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस छह की जगह प्लेटफॉर्म नंबर चार से चलाई जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com