पीएम मोदी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इस आदेश पर तूफान सा मच गया. अब सबको घर में रखा पैसा बैंक में जमा कराना पड़ा.
गौरतलब है कि शनिवार को मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि यह चुनाव स्कैम के खिलाफ भाजपा की लड़ाई है. घोटालों से लड़ाई है. स्कैम (SCAM) समाजवादी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती. उन्होंने कहा कि यूपी तय करे कि आपको स्कैम चाहिए या कमल चाहिए. आपको स्कैम चाहिए या यूपी का विकास चाहिए. आपको स्कैम चाहिए या रोजगार.
मोदी के ‘स्कैम’ शब्द के इस्तेमाल के बाद अखिलेश यादव ने भी कानपुर देहात में की गई रैली में इसका जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि – ”SCAM’ शब्द में ए और एम का अर्थ अमित शाह और मोदी है और दरअसल स्कैम का पूरा मतलब है – सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी’ है.
इस रैली में अखिलेश ने नोटबंदी के मुद्दे को जमकर उठाया. यादव ने चुनावी सभा में सवालिया लहजे में पूछा कि 2000 रुपये का नोट कैसा है? ऐसा बुरा रुपया हमने कभी नही देखा. 2000 रुपया भी है कम से कम हम समाजवादियो से पूछ लेते कि 2000 रुपये का नोट कैसे छपवाना है.