अंबेडकरनगर जिले के बसखारी बाजार में सोमवार देर शाम युवती को चाकू मारकर घायल करने के बाद युवक का शव लटका मिला। शव युवती के पिता की बाजार स्थित उस चाय की दुकान में ही लटका मिला जहां पर चाकू मारने की घटना हुई थी।
मालीपुर निवासी युवक मोहित (25) सोमवार देर शाम बसखारी बाजार पहुंचा। इसके बाद वह यूनियन बैंक के निकट स्थित कल्लू की दुकान पर पहुंचा। युवक उसकी 24 वर्षीय पुत्री से प्रेम प्रसंग में शादी करना चाहता था। पुलिस के अनुसार लड़की के परिजन पहले राजी थे लेकिन फिर कोई बात बिगड़ गई।
शादी से इंकार होने की जानकारी मिलने से तिलमिलाए युवक मोहित पर आरोप है कि उसने दुकान पर मौजूद युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद भाग गया। युवती को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे के बाहर है।