बैठक में यूपी सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल, संगठन में आंशिक परिवर्तन का एजेंडा तय किया जाएगा। हाल ही में विधान परिषद चुनाव से चुनकर आए कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने और सरकार के निष्क्रिय और खराब प्रदर्शन वाले मंत्रियों को हटाने पर भी बात होगी।
कांग्रेस, सपा, बसपा सहित अन्य क्षेत्रीय दलों के गठबंधन का मुकाबला करने के लिए जातिगत व सामाजिक समीकरण तय करने की रणनीति भी बनाई जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रति माह यूपी में बड़ी रैली कराने, बड़े प्रोजेक्ट के उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह के चार-चार लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचकर समीक्षा का कार्यक्रम भी बैठक में तय किया जाएगा। सरकार के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मिशन 2019 के तहत यूपी में प्रशासनिक व पुलिस अमले में बड़े फेरबदल की योजना भी बैठक में बनाई जाएगी ताकि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन गति पकड़े।