उन्नाव जिले में पुरवा कोतवाली के एक गांव में युवती की सिर के बल पटककर हत्या कर दी गई। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे गांव के बाहर पेड़ में दुपट्टे से फंदे पर लटका दिया गया। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। सीओ ने फोरेंसिक टीम से जांच कराई।
मृतका के बड़े भाई ने चार लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में तीन और दाहिने पैर में एक चोट मिली है। सिर में आई चोट उसकी मौत की वजह बनी। एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने स्लाइड भी बनाई है। पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को उठाकर पूछताछ शुरू की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features