यूरोप में कोरोना का विस्फोट, फ्रांस में 219126 नए मामले दर्ज

वाशिंगटन, यूरोप में कोरोना का विस्फोट हो रहा है। कई देशों में लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं। फ्रांस में पिछले चार दिनों से दो लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। शनिवार को भी 2,19,126 नए मामले पाए गए। एक दिन पहले रिकार्ड 2,32,200 मामले सामने आए थे। कोरोना, खासकर ओमिक्रोन से बढ़ते खतरे पर चिंता जताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण और अन्य साधनों में देशों के बीच समानता पर जोर दिया है।

अमेरिका में बिगड़े हालात

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की बड़ी संख्‍या के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। देश भर के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ है। आइसीयू में 78 प्रतिशत बेड भर चुके हैं। सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में बीते सात दिनों में 2,213,940 नए मामले आए हैं। अमेरिका में अब तक 53,795,407 संक्रमित मिल चुके हैं और महामारी से 820,355 मौतें हो चुकी हैं। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले फ्लोरिडा में एक दिन में रिकार्ड 75,900 मामले आए हैं। गुरुवार को 58,000 केस पाए गए थे।

अमेरिका में 2300 उड़ानें रद

संक्रमण के चलते अमेरिका में लगातार उड़ानें रद हो रही हैं। शनिवार की मध्य रात्रि तक 2,300 उड़ानें रद हुईं। 24 दिसंबर से अब तक 12,000 हजार से ज्यादा उड़ानें रद हो चुकी हैं। हालांकि, शनिवार को उड़ानों के बाधित होने की वजह सिर्फ कोरोना महामारी ही नहीं रही, खराब मौसम से भी कई उड़ानें रद हुईं।

ब्रिटेन और इटली में हैरान कर रहे आंकड़े

रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के इंग्लैंड प्रांत में शनिवार को एक दिन में रिकार्ड 1,62,572 केस मिले और 154 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले 178 लोगों की जान गई थी। वहीं इटली में शनिवार को कोरोना के 141,262 मामले सामने आए जबकि महामारी से 111 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले शुक्रवार को इटली ने 144,243 मामले दर्ज किए थे जबकि 155 लोगों की मौत हो गई थी। इटली में अब तक महामारी से 137,513 लोगों की मौत हुई है।

रूस में एक दिन में 847 की मौत

रूस में संक्रमितों की संख्‍या में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन महामारी से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। रूस में एक दिन में 19,751 नए मामले सामने आए हैं जबकि महामारी से 847 लोगों की मौत हो गई है। रूस में अब तक 10,519,733 मामले सामने आए हैं।

द. अफ्रीका में राहत मिलने के आसार  

दक्षिण अफ्रीका में महामारी की चौथी लहर के खत्म होने के संकेत मिले हैं। वहीं महामारी ने चीन में नए साल के जश्‍न को फीका कर दिया है। शंघाई सरकार ने हुआंगपु नदी पर वार्षिक लाइट शो सहित कार्यक्रम रद्द कर दिए जबकि बीजिंग में भी सार्वजनिक जश्न नहीं हुआ। तुर्की, ग्रीस और स्‍पेन में भी मामले एक बार बढ़ रहे हैं।

फ्रांस में 219,126 नए मामले

फ्रांस में कोरोना संक्रमण के सात दिन का औसत आंकड़ा भी सर्वाधिक 1,57,651 पर पहुंच गया है। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कहना है कि देशवासियों के लिए आने वाले कुछ हफ्ते मुश्किलों वाले हो सकते हैं। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 219,126 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले शुक्रवार को 232,200 मामले सामने आए थे। फ्रांस पूरे यूरोप में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण महामारी का बड़ा केंद्र बन गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com