रियाद। आपको आए दिन किसी न किसी बात को लेकर फतवा जारी करने की खबर सुनने को मिलती होगी। लेकिन शायद किसी मौलवी का यह सबसे अजीब फतवा होगा। सऊदी अरब के मुफ्ती अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्लाह ने एक ऐसा फतवा जारी किया जिसमें कहा गया है कि सऊदी अरब के पुरुष अगर भूख से परेशान हों, तो वो अपनी पत्नियों को खा सकते हैं।
भाजपा नेता का बड़ा बयांन ‘राम मंदिर के बिना किसी काम का नहीं विकास’
हालांकि यह फतवा अभी नहीं बल्कि 2015 में ही जारी किया गया था लेकिन कुछ दिनों से इस पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस मौलवी का ऐसा मानना है कि ये महिलाओं का बलिदान और पति के प्रति आज्ञाकारिता का भाव दिखाएगा। फतवे में बताया गया है कि किन परिस्थितियों में पुरुष अपनी पत्नी के अंगों को खा सकता है।