लोग अक्सर घर में सुरक्षित जगह पर पैसे को रखते है, जिनमें तिजोरी या अलमारी का लॉकर होता है। यही नहीं अलमारी या तिजोरी को भी वास्तु के अनुसार ही रखा जाता है, जिससे पैसे आदि में दिनों दिन बढोतरी हो। इसके बावजूद भी धन की हानि हो तो समझ नहीं आता। क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं।
भले ही अलमारी या तिजोरी आदि को वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखा हो, लेकिन अगर आपके उसके आस पास कुछ अशुभ चीजे रख दी तो इसका उलटा प्रभाव शुरू हो जाता है। इसीलिए कभी भी पैसे रखने वाली जगह पर पानी या उससे संबंधित कुछ भी ना रखें।
अलमारी, तिजोरी आदि के पास नीले रंग की तस्वीर भी ना लगाएं, क्योंकि नीला रंग पानी का रंग माना गया है और अगर इस रंग कोई दीवार या तस्वीर हो तो पैसा टिकता नहीं है।
अगर आपके घर में इन दिनों कुछ ज्यादा ही सामान खो रहे हैं या चोरी हो रहे है तो अपने कीमती सामानों को उत्तर पश्चिम दिशा में भूलकर भी ना रखें।
जिस भी घर में तीन दरवाजे एक ही लाइन में होते हैं तो उस घर में अधिकाश चोरी होने का खतरा बना रहता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features