अच्छी सेहत के लिए पालक खाना जरूरी होता है लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पालक खाने से डर लगने लगेगा। एक बार नहीं, आप सौ बार सोचेंगे पालक खाने से पहले!

समांथा फैरल ‘एल्डी सुपरमार्केट’ से पालक खरीद के लाई थी लेकिन जैसे ही उन्होंने ध्यान से पैकेट देखा, उन्हें उसमें कुछ अलग दिखा। उन्हें लगा कि यह मिट्टी है मगर गौर से देखने पर पता चला कि यह तो कुछ अलग ही है।
वह देखते ही समांथा के होश उड़ गए। पालक के पत्तों के बीच में एक घोंघा था। उन्होंने इसकी शिकायत एल्डी सुपरमार्केट के फेसबुक पेज पर जाकर भी की।
एल्डी के सामानों में इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है। एक लड़की ने केले खरीदे थे जिसमें मरा हुआ मेंढक था वहीं एक औरत ने टमाटर का जूस खरीदा था जिसमें से भ्रूण जैसा कुछ निकला था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features