आज हम आपको एक एेसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी बनावट के लिए प्रसिद्ध है.इस मंदिर में दर्शन करने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते है. गंलु मंदिर दुनिया का एेसा एक मात्र मंदिर है जो सिर्फ एक खंबे के सहारे खड़ा है.
यह मंदिर सन् 1146 से एक लकड़ी के खम्बे पर खड़ा है. चीन के दक्षिण पश्चिम के पहाड़ी हिस्से में बना यह मंदिर जमीन से 260 फुट ऊपर बना हुआ है. कहते हैं जिन दंपतियों की संतान नहीं होती वो यहां भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना करने आते हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां भगवान बुद्ध की पूजा करने से संतान सुख प्राप्त होता है. वैसे लोग यहां पर भगवान बुद्ध के दर्शन करने से ज्यादा इस खंबे को देखने के लिए आते हैं.
आपको बता दें कि सालों पुराने इस मंदिर को ये जुकिया नामक व्यक्ति ने अपनी मां की याद में बनवाया था. हैरानी वाली बात यह है कि यह आज भी एक लकड़ी के खंबे पर टिका हुआ है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features