स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में क्या ट्विस्ट हो रहे हैं इस बारे में जानने के लिए तो शो के फैंस बेताब ही रहते हैं. हर दिन शो में कोई नई कहानी दर्शकों के दिलों में उत्सुकता पैदा कर देती है. ऐसा सुनने में आया है कि जल्द ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक नया ड्रामा दिखने वाला है. ये ड्रामा इतने सारे ट्विस्ट लेकर आएगा कि दर्शक देखकर हैरान हो जाएंगे. हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में आप नायरा के भाई नक्ष और उनके आशिक कार्तिक की लड़ाई देख सकते हैं. दोनों वाशरूम में लड़ाई कर रहे हैं और एक-दूसरे को खूब मार भी रहे हैं. नक्ष और कार्तिक की लड़ाई शो में नया ट्विस्ट दिखा रहीं हैं. इस वीडियो को खूब नक्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features