भगवान ने दिमाग सबको बराबर दिया है लेकिन कुछ लोग शायद इसका इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। कुछ ऐसे ही नजारे देखने को मिल जाते हैं सोशल मीडिया पर जहां ये पता चल जाता है कि लोगों के दिमाग में क्या भरा है।
आप इन फोटोज को देखकर इनके दिमाग के बारे में खुद अंदाजा लगा लेंगे, हमे शायद कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इनसे मिलिए… ये हैं दुनिया की सबसे बढ़िया फोटोग्राफर। ये बंद कैमरे से तस्वीरें खींचती हैं।
जूते के फीते बांधने का इससे बेहतर तरीका होगा भला। शायद उसेन बोल्ट के साथ रेस कर रहे हैं ये।
कुत्ते की शाम की वॉक के बारे में तो सुना था लेकिन ये बच्चे कबसे ऐसे वॉक पर जाने लगे?! जरा कुत्ते को तो देखिए, किसी क्वीन से कम हाव-भाव नहीं है जनाब के
प्रेगनेंसी टेस्ट भला थर्मामीटर से कबसे होने लगे। 102 फैरेनहाइट प्रेगनेंट है ये लड़की। किसी का भी सिर घूम जाए ये देखकर। बारिश से बचने का सबसे बेहतर तरीका तो इस लड़की ने ईजाद किया है। इसे हर जगह अमल में लाया जाएगा