वैलेंटाइन डे से पहले लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में मौसम रोमांटिक हो सकता है। बारिश की फुहारें आपको तर-बतर कर सकती हैं। 11-12 फरवरी के आसपास ये बदलाव देखने को मिलेगा।
उधर, तीन दिन तक बादलों के दौर से अब निजात मिली है। दिन का पारा तेज धूप के साथ चढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब से ही धूप खिल गई, जिससे लोगों को राहत मिली।
वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 25.6 डिग्री दर्ज हुआ तो न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री कम 7.8 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह धूप ने राहत दिलवाई, लेकिन शाम को हवा ने सिहरन बढ़ाई।
दिन के पारे मे बीते 24 घंटों के भारी उतार-चढ़ाव ने भी सर्द अहसास को दूर किया। अधिकतम पारा 5.3 डिग्री चढ़ा तो न्यूनतम पारा 4.4 डिग्री गिरा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त ने बृहस्पतिवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 11-12 फरवरी के आसपास राजधानी समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इससे पारे में मामूली उतार-चढ़ाव आएगा, जो 36-48 घंटों तक बना रहेगा। इसके बाद मौसम सामान्य होने लगेगा।
पारे का जारी उतार-चढ़ाव
फरवरी में तापमान अधिकतम न्यूनतम
08 फरवरी 25.6 07.8
07 फरवरी 20.3 12.2
06 फरवरी 24.8 11.0
05 फरवरी 24.4 09.4
04 फरवरी 26.5 12.0
03 फरवरी 28.1 11.0