आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त ने बृहस्पतिवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 11-12 फरवरी के आसपास राजधानी समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इससे पारे में मामूली उतार-चढ़ाव आएगा, जो 36-48 घंटों तक बना रहेगा। इसके बाद मौसम सामान्य होने लगेगा।
पारे का जारी उतार-चढ़ाव
फरवरी में तापमान अधिकतम न्यूनतम
08 फरवरी 25.6 07.8
07 फरवरी 20.3 12.2
06 फरवरी 24.8 11.0
05 फरवरी 24.4 09.4
04 फरवरी 26.5 12.0
03 फरवरी 28.1 11.0