आज के समय में हर लड़की मेकअप का इस्तेमाल करती है, मेकअप करने से लड़कियों की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है, पर मेकअप भी आपकी खूबसूरती को तभी निखारता है जब आपको उसे इस्तेमाल करने के बेसिक रूल्स पता हों. जैसे जैसे मौसम में बदलाव आता है वैसे वैसे मेकअप करने के तरीकों में भी बदलाव आना लाज़िमी है. सर्दियों के मौसम में मेकअप करने के तरीके में कुछ बदलाव आ जाते है जिनका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है, आज हम आपको बताने जा रहे है की सर्दियों के मौसम में मेकअप करते समय किन बातों का खास ध्यान देना चाहिए-दिल और रक्त धमनियां को मजबूत बनाने के लिए आज से ही शुरू कर दें ये काम…
1- सर्दियों के मौसम में जब भी मेकअप करे तो हमेशा लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है क्योंकि अगर आप पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करती है तो इससे आपकी स्किन की ड्राईनेस साफ दिखाई देने लगती है.
2- आई मेकअप के लिए भी लिक्विड या जेल आईलाइनर ही इस्तेमाल करना अच्छा होता है, और आँखों पर हमेशा क्रीमी आईशैडो का ही इस्तेमाल करे.
3- अगर आप अपने होंठो पर लिपस्टिक लगा रही है तो हमेशा क्रीमी लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करे, इसके अलावा लिप बाम भी क्रीमी ही इस्तेमाल करे, इससे आपके होंठ ड्राई होकर फटेंगे नहीं,