ये हैं देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, 3 सेकेंड में पकड़ेगी 100km/h की स्पीड

बेंगलुरु स्थित की एक दोपहिया वाहन स्टार्टअप कंपनी Emflux Motors देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक लाने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग फरवरी में होने वाले 2018 ऑटो एक्सपो में हो सकती है। कंपनी Emflux Model 1 नाम की बाइक लॉन्च करेगी जो 600-650 सीसी सेगमेंट में मुकाबला करेगी। ये हैं देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, 3 सेकेंड में पकड़ेगी 100km/h की स्पीड

भारतीय रिसर्चर ने ढूंढा फेसबुक में खामी, QR कोड स्कैन से मिले URL से किया जा सकता था हैक

यह इलेक्ट्रिक बाइक 200km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। यह मात्र 3 सेकेंड में ही 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।  

इंजन की बात करें तो बाइक में लिक्विड कूल्ड AC इंडक्शन मोटर दी गई है जो 67 बीएचपी की पावर और 84 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी। इसमें सैमसंग की लीथियम आयन बैटरियां लगी होंगी। अगली स्लाइड में – ऐसे होंगे फीचर्स

 इस सुपरबाइक में दो चैनल वाला एबीएस, 7-इंच की टीएफटी डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन, ऑटो अपडेट, मोबाइल ऐप और बाइक-टू-बाइक कनेक्टिविटी दी जाएगा। जानिए क्या होगी कीमत
 यह बाइक दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी। एक वैरिएंट 150 किमी. की रेंज और दूसरा 220 किमी की रेंज वाला होगा। इस बाइक की कीमत 5-6 लाख रुपए हो सकती है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com