बिग बॉस का सातवां सीजन लेकर आया था हेवन एंड हेल का तड़का, नौंवे सीजन में मिली डबल ट्रबल और इस बार बिग बॉस-11 का थीम है- घरवाले और पड़ोसी. इसके अलावा इस घर में औऱ क्या-क्या नया होगा, इस सस्पेंस से पर्दा उठने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. इस बार कौन-कौन से सेलेब दिखेंगे बिग बॉस के घर में? पड़ोसी थीम पर आने वाले BB-11 का नया घर कैसा होगा? कौन किसका पड़ोसी बनेगा? थीम बदल गया है, तो बदले हुए ट्विस्ट कैसे होंगे? और भी न जाने कितने सवाल आपके मन में होंगे? तो आइए आपकी थोड़ी सी बेचैनी को कम करते हैं-…तो ऐसे अपने दिन की शुरुआत करते है तैमूर अली खान…
100 दिन बिग बॉस
बिग बॉस का 11वां सीजन 100 दिन से ज्यादा चलेगा. शो सोमवार से गुरुवार तक 9 से 10 बजे और शुक्रवार से रविवार को रात के 10.30 से 11 बजे तक टेलीकास्ट होगा.
55 दिन में बना सेट
हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर डिजाइन करने की जिम्मेदारी मशगूर डिजाइनर और फिल्म डायरेक्टर ओमंग कुमार को दी गई थी. बताया गया है कि इस बार शो का सेट डिजाइन करने में 55 दिन का समय लगा है. BB-11 का घर 19, 400 स्क्वायर फीट में बना है . इसमें 90 कैमरे लगे हैं.
ये है कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
बिग बॉस सीजन-3 का हिस्सा रहे एक्टर और बिजनेसमैन कमाल आर खान ने भी यूट्यूब वीडियो के जरिये इस बार के बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट की लिस्ट शेयर की है. इसमें हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हितेन तेजवानी, बनफ्शा सोनावाला, प्रियंका शर्मा, आम आदमी कंटेस्टेंट्स, अर्शी खान, शिवानी दुर्गा, सब्यसाची सतापथी, जुबैर खान, महजबीं सिद्दिकी, ल्युसिंडा निकोलस, ज्योति कुमारी, लव त्यागी, आकाश अनिल ददलानी, बंदगी कालरा, पुनीश शर्मा, सपना चौधरी शामिल हैं. अब ये तो समय ही बताएगा कि कमाल आर खान की ये लिस्ट कितनी सही है, लेकिन सपना चौधरी, जुबैर खान, ज्योति कुमार, शिवानी दुर्गा, शिल्पा शिंदे का शो में आना तय माना जा रहा है.