ये हैं 100 रुपये से कम दाम में मिलने वाले Jio, Airtel और Vi के अच्छे प्लान, पढ़े डिटेल

टेलीकॉम कंपनियों के बीच यूजर्स को लुभाने के लिए कड़ी प्रतियोगिता चल रही है। यही वजह है कि आपको बाजार में हर बजट के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान मिल जाएंगे। हालांकि, 500 रुपये तक के बजट में आपको कई ऐसे प्लान्स के विकल्प मिल जाएंगे जो कि शानदार बेनिफिट्स और अधिक डाटा से लैस हैं। लेकिन कम कीमत में बेनिफिट्स वाले प्लान के लिए आपको काफी सर्च करना पड़ता है। लेकिन अब आपको ज्यादा सर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां Jio, Airtel और Vi जैसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियों के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि 100 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं। खास बात है कि आपको 100 रुपये से कम कीमत वाले इन प्लान्स में डाटा व कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। आइए जानते हैं इनके बारे में डिटेल से…

Reliance Jio

सबसे पहले बात करते हैं Reliance Jio के 100 रुपये वाले प्लान के बारे में। तो बता दें कि कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए 51 रुपये वाला प्लान है जो कि 6GB डाटा और Jio से नॉन Jio पर 500 मिनट भी दे रहा है। इसके अलावा कंपनी के पास 21 रुपये वाला भी एक  प्लान मौजूद है। इस प्लान में 2GB डाटा और नॉन Jio नंबर पर 200 मिनट भी दिए जा रहे हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी पर निर्भर करती है। इसके अलावा आप चाहें तो कंपनी का 101 रुपये वाला प्लान भी खरीद सकते हैं। इसमें 12GB डाटा के साथ ही नॉन Jio नेटवर्क पर 1,000 मिनट भी दिए जा रहे हैं।  यह भी पढ़ें: 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव

Vodafone Idea

Vodafone Idea के पास भी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए 100 से कम कीमत में मिलने वाले प्लान मौजूद हैं। कंपनी के 48 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 3GB डाटा के अलावा  200MB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 12GB डाटा की सुविधा मिलेगी। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। वहीं अगर आप ऑल-राउंडर प्लान खरीदना चाहते हैं तो कंपनी 79 रुपये और 49 रुपये वाले प्लान पेश कर रही है। हालांकि, इनमें आपको डाटा ज्यादा नहीं मिलेगी लेकिन टॉकटाइम की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा 99 रुपये वाले प्लान में 1GB डाटा और 100 एसएमएस प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स की भी सुविधा देता है। इसकी वैलिडिटी 18 दिनों की है।

Airtel

Airtel के पास भी 100 रुपये से कम कीमत वाले कई प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। कंपनी के 79 रुपये वाले प्लान में 200MB डाटा दिया जा रहा है जबकि 49 रुपये वाला प्लान 100MB डाटा के साथ आता है। इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28​ दिनों की है। लेकिन अगर आप केवल डाटा के लिए ही कोई प्लान तलाश रहे हैं तो कंपनी का 19 रुपये वाला प्लान बेस्ट है जो कि दो दिनों के लिए 200MB डाटा के साथ आता है। वहीं 48 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डाटा की सुविधा मिलेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com