योग गुरु बाबा रामदेव आगामी फिल्म ‘ये है इंडिया’ के प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं। वह इस फिल्म के गीत ‘सइयां सइयां’ में दिखेंगे। लोम हर्ष द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में गेवी चाहल और डियाना उप्पल प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बड़ी खबर: BJP-RSS को किरण यादव की खुली चुनौती, बोली- तुम्हारी पेंट में ही पेशाब न करा दिया तो मैं OBC की बेटी नहीं
रामदेव ने एक बयान में कहा, “एक ऐसा देश जहां करोड़ों की आबादी है, एक ऐसा देश जहां वेदों की खोज हुई, उस देश के बारे में दुनिया भर के कुछ लोगों की गलत धारणा है। भारत सपेरों का देश नहीं रहा, अब यह उन्नत है।”
उन्होंने कहा, “भारत में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है। फिल्म ‘ये है इंडिया’ में भारत की बदली हुई तस्वीर दिखाई गई है। मैंने बहुत सोचने के बाद फिल्म का मजबूती से समर्थन करने का निर्णय लिया और मुझे उम्मीद है कि देश का हर नागरिक इस फिल्म को समर्थन देगा।”
अभी अभी: शिवसेना के मंत्री पर लगा हजारों करोड़ के जमीन घोटाले का ये बड़ा आरोप
हर्ष ने कहा, “मैं बाबाजी का आभारी हूं, जिन्होंने फिल्म को अपना पूरा समर्थन दिया। हमारी फिल्म के लिए इससे बेहतर समर्थक नहीं हो सकता था।”
यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features