अगर खुद को फ्रेश और तरोताजा रखना है तो घूमना बहुत ज़रूरी है.ट्रैवलिंग से मन दोबारा फ्रैश हो जाता है और काम करने के लिए भरपूर एनर्जी भी मिलती है. अगर आप भी थोड़ा फ्रैश होना चाहते है तो हम आपको अपने ही देश की कुछ ऐसी जगहोें के बारे में बता रहे हैं जो इस समय घूमने के लिए बैस्ट मानी जाती है. इतिहास के साथ रखते हैं प्रकृति में रुचि तो त्रिपुरा की जन्नत में जरुर जाइए…
आइए जानें कौन-सी हैं ये प्लेस
1-गुलमर्ग में घूमने के लिए बहुत पर्यटक आते हैं. आप यहां पर स्किंग और स्नो बॉर्डिंग का खुल कर मजा ले सकते हैं. उतरी भारत की यह खूबसूरत जगहों में से एक है.
2-अल्मोड़ा खूबसूरत हिल स्टेशन है जो कुमाऊ में स्थित है. इसके शानदार मौसम और मंदिरों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. कुदरती नजारों के लिए यह जगह बहुत मशहूर है.
3-हिमाचल प्रदेश में स्थित बीर पैराग्लाइड के लिए बहुत अच्छी जगह है. यहां पर लोग खास खास इसी लिए घूमने आते हैं.
4-मनाली को फूलों की घाटी भी कहा जाता है. यहां पर खूबसूरत पहाड़ और खुशनुमा मौसम के कारण यहां पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.