ये है चीन की वो बातें, जिनकी खबर आपको भी नहीं होगी....

ये है चीन की वो बातें, जिनकी खबर आपको भी नहीं होगी….

इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी ये कहेंगे कि चीन में ये सब होता है..? इसकी जानकारी तो हमें बिलकुल नहीं थी। दरअसल, ये सब चीन के वो राज है जो आपको पूरी तरह हैरान कर देंगे।ये है चीन की वो बातें, जिनकी खबर आपको भी नहीं होगी....

वहां कई लोग अपने बच्चों के नाम ओलंपिक जैसे बड़े खेलों के नाम से रखते हैं। 
 

चीन बस एक टाइम जोन अपनाता है।
चीन में कुत्तों को मार के खाने का त्योहार बनाया जाता है।

वो दिन दूर नहीं जब चीन में सबसे ज्यादा क्रिश्चन होंगे।चीन में लगभग सभी लोग एक ही वक्त पर छु‌ट्टियों के लिए निकलते हैं।

चाइनीज न्यू ईयर के वक्त पर मिलने वाली 40 छुट्टियों के दौरान लगभग 3.7 मिलियन लोग चीन में कहीं न कहीं घूम रहे होते हैं।चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी के दौरान एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जनता को जुर्माना भरना पड़ता था।
चीन में अगर ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं तो किसी को बुलाकर मोटरसाइकिल में उसके साथ जा सकते हैं। अपनी कार में किसी  को हायर कर बिठाकर वहां से निकल सकते हैं। वो ट्रैफिक फ्री होते ही आपकी कार वहां पहुंचा देगा जहां पहुंचनी चाहिए थी।

वहां खाने के साथ बड़ी भूलें देखने को मिलती हैं। जैसे टोफू (सोया पनीर) में सीवर वेस्‍ट का मिलना आदि।

चीन में 14 साल प्ले स्टेशन और एक्सबॉक्स जैसे वीडियो गेम्स पर प्रतिबंध लगा था। इसे पिछले साल ही हटाया गया है।

चीनी किसी भी चीज की कॉपी करने में माहिर होते हैं। फिर वो कोई चश्मा हो या शांघाई की तरह एक थीम टाउन।
चीन में औरतों को प्रेगनेंसी के बाद एक महीने तक बेडरेस्ट लेना ही होता है।
लोग वहां सिर्फ मजे के लिए ड्रिंक नहीं करते। वहां कई बार लोगों को बॉस के कहने पर भी पीना पड़ता है।
चीनी शोधकर्ता पांडा सूट पहनकर जंगलों में शोध करते हैं ताकि जानवरों को बेवकूफ बना सकें।

कम से कम 35 मिलियन लोग आज भी चीन में गुफाओं में रहते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com